<no title> शहर और राज्य
 शहर और राज्य


" alt="" aria-hidden="true" />प्रधानमंत्री की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। देश जनता ने जनता कर्फ्यू में हिस्सा लिया और इस कर्फ्यू को सफल बनाया। कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों के समर्थन में जनता ने ठीक शाम 5 बजे तालियां और थालियां बजाईं। वर्ल्ड मीडिया में भी जनता कर्फ्यू का जिक्र देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं कि किस विदेशी मीडिया ने जनता कर्फ्यू को लेकर क्या लिखा...


अल जजीरा की हेडलाइन
जनता कर्फ्यू के दिन शहर वीरान हो गए। देश की जनता प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए सड़कों पर नहीं निकली। नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में सड़कें खाली हो गई।



Popular posts
द डॉन की हेडलाइन पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लाखों भारतीय घरों के अंदर रही। जनता कर्फ्यू स्वैच्छिक था और लोगों के बाहर आने पर प्रतिबंध नहीं था लेकिन मोदी की अपील ने यहां सड़कों से भीड़ गायब कर दी।
रशिया टुडे की हेडलाइन रूसी मीडिया संस्था ने लिखा कि कोरोना से लड़ने और जागरुकता फैलाने के लिए 14 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाया गया। कर्फ्यू में लोगों की सोशल आइसोलेशन और क्वारंटीन में रहने की तैयारी को भी परखा गया।
सोने की चमक बढ़ी, कच्चा तेल कमजोर
Image
विदेशी मीडिया में जनता कर्फ्यू का जिक्र, यहां जानें क्या विदेशी मीडिया अल जजीरा से लेकर द गार्जियन ने क्या लिखा?