सोने की चमक बढ़ी, कच्चा तेल कमजोर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में मजबूती नजर आ रही है और कॉमेक्स पर सोना 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 1480.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में मजबूती दिखाई दे रही है और कामेक्स पर चांदी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 17 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है। वहीं कच्चा तेल कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। नॉयमेक्स क्रूड 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.00 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में कमजोरी दिख रही है और ये 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 63 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
द डॉन की हेडलाइन पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लाखों भारतीय घरों के अंदर रही। जनता कर्फ्यू स्वैच्छिक था और लोगों के बाहर आने पर प्रतिबंध नहीं था लेकिन मोदी की अपील ने यहां सड़कों से भीड़ गायब कर दी।
रशिया टुडे की हेडलाइन रूसी मीडिया संस्था ने लिखा कि कोरोना से लड़ने और जागरुकता फैलाने के लिए 14 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाया गया। कर्फ्यू में लोगों की सोशल आइसोलेशन और क्वारंटीन में रहने की तैयारी को भी परखा गया।
<no title> शहर और राज्य
Image
विदेशी मीडिया में जनता कर्फ्यू का जिक्र, यहां जानें क्या विदेशी मीडिया अल जजीरा से लेकर द गार्जियन ने क्या लिखा?